Breaking News

किसान आंदोलन के समर्थन में राहुल गांधी ट्रैक्टर से विजय चौक पहुंचे

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (26 जुलाई, 2021)

किसान आंदोलन के समर्थन में विपक्षी दल कांग्रेस लगातार संसद से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस किसानों के प्रति समर्थन जताने का कोई भी मौका नहीं चूक रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रैक्टर के जरिये विजय चौक पहुंचे। इसके बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और बाकि नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पैंट शर्ट पहने राहुल गांधी ट्रैक्टर चला रहे थे, जबकि उनके साथ कई कांग्रेस नेता तख्तियां लेकर ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे। उनके हाथों में किसान आंदोलन के समर्थन और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग से जुड़ी तख्तियां थीं।

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार कह रही है कि किसान खुश हैं और धरने पर बैठे किसानों को आतंकवादी और न जाने क्या-क्या कहां जा रहा है। लेकिन हकीकत है कि किसानों के अधिकारों को छीना जा रहा है। राहुल ने कहा, मैं किसानों का संदेश लेकर आया हूं। वे किसानों की आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं और संसद में इन मुद्दों पर बहस नहीं होने दे रहे हैं। उन्हें इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा।

Check Also

खास खबर :16 मार्च से 15 मई तक रामनगर काशीपुर के बीच ट्रेन संचालन निरस्त रहेगा

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो( 13 मार्च 2025) काशीपुर। रामनगर काशीपुर के बीच …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-