फोटो व विवरण – राहुल सक्सैना
केलाखेड़ा। ये है रोडवेज बसों की हालत,सवारियों से लगवाया जाता है धक्का।
जहा एक तरफ लोग भीषण गर्मी से परेशान है वही काशीपुर डिपो की रोडवेज बस के केलाखेड़ा नगर में खराब हो जाने से यात्रियो को भीषण गर्मी से बस के अंदर जूझना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद भी जब बस स्टार्ट नही हुए तो सवारियों ने बस से उतार कर बस को धक्का लगा स्टार्ट किया।