@मनोज श्रीवास्तव
काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र में बीटेक के एक छात्र ने बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात मां के दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। सुबह परिजनों को जैसे ही इसका पता चला उनमें कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक वैशाली कॉलोनी गली नंबर एक निवासी उमेश चंद्र शर्मा का 21 वर्षीय पुत्र कुलदीप शर्मा द्वाराहाट से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण 3 दिन पूर्व ही वह द्वाराहाट से काशीपुर स्थित अपने घर चला आया। यहां खांसी सर्दी जुकाम बुखार होने पर उसे परिजनों ने मकान के अलग कमरे में रखा।
बताया जा रहा है कि गत गुरुवार की रात लगभग 9:00 बजे परिजनों ने उसे कमरे में खाना दिया। खाना खाने के बाद उसने मच्छर लगने की बात कहकर मां से से दुपट्टा ले लिया और दरवाजा बंद कर कमरे में सोने चला गया। आज सुबह काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शंका हुई। उन्होंने झांक कर देखा तो युवक मां के दुपट्टे का फंदा बनाकर कमरे में फांसी पर झूलता मिला। कमरे के अंदर का नजारा देखते ही परिजनों के होश फाख्ता हो गए। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। आईटीआई पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।