@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के इच्छुक 18 से 45 साल की उम्र के लोगों के लिए कोविन वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आज शाम 4 बजे से शुरू होगा। बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक आई तेजी के मद्देजनजर 18 साल के अधिक उम्र के सभी लोगों को एक मई से टीका लगाने का फैसला लिया है। कोविन पोर्टल के अलावा आरोग्य सेतु एप के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। वैक्सीन लगवाने के लिये समय लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार टीका कार्यक्रम की शुरुआत में ‘अफरा-तफरी’ से बचने के लिये वैक्सीन सेंटर्स पर रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि 45 से अधिक उम्र के लोग टीकाकरण सेंटर पर रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवा सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार ‘सभी को टीके लगाने की शुरुआत होने के बाद टीकों की मांग में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 18 से 45 साल की आयु के लोगों के लिये कोविन ऐप पर पंजीकरण कराना और टीका लगवाने के लिये समय लेना अनिवार्य किया गया है।
शुरू में टीकाकरण केन्द्रों पर पंजीकरण कराने की अनुमति इसलिये नहीं होगी ताकि गहमागहमी न हो। फिलहाल निजी कोविड-19 वैक्सीन सेंटर्स, सरकार से टीकों की खुराकें लेकर 250 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से लोगों को दे रहे हैं। एक मई से यह व्यवस्था खत्म हो जाएगी और प्राइवेट अस्पतालों को सीधे टीका बनाने वाली कंपनियों से इसकी डोज खरीदनी होंगी।