@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
देश में वायरस का जो वैरिएंट है उसके खिलाफ भारतीय वैक्सीन काफी प्रभावी है। बता दें कि देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीके लगाये जा रहे हैं। अध्ययन से पता चला है कि टीकाकरण के बाद संक्रमण के लक्षण हल्के होते हैं।
अनुराग अग्रवाल जो कि वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) के अंतर्गत आने वाले जीनोमिक्स और एकीकृत जीवविज्ञान संस्थान (आइजीआइबी) के निदेशक है, ने एक अध्ययन के प्रारंभिक परिणामों के हवाले से कहा कि सार्स-सीओवी-2 के बी.1.617 स्वरूप पर टीकों के प्रभाव के आकलन से पता चलता है कि टीकाकरण के बाद संक्रमण होने पर बीमारी के लक्षण हल्के होते हैं।वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि भारत में लगाई जा रही दोनों ही कोरोना वैक्सीन- कोविशील्ड और कोवैक्सीन कोरोना के भारतीय स्वरूप(वैरिएंट) के खिलाफ प्रभावी है।