देहरादून । उत्तराखंड में कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए राज्य के नर्सिंग संस्थानों प्रत्येक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों को संबंधित जिले के कोविड सेंटरों में तैनात किया जायेगा।
आम आदमी पार्टी के गोपाल गवानी ने राज्य सरकार के इस आदेश पर कहा कि यदि इन विद्यार्थियों को तैनात किया जाना जरूरी है तो उन्हें स्थायी रूप से रोजगार दिया जाना चाहिए।
चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय से संयुक्त निदेशक डॉ एच के बंधु द्वारा जारी इस आदेश में साफ कहा गया है कि जो विद्यार्थी अपनी सेवाएं देने से इंकार करते हैं तो उनका पंजीकरण स्टेट नर्सिंग कौंसिल में नहीं किया जायेगा। सभी नर्सिग संस्थानों को कहा गया है कि वह अपने वहाँ अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सूची जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करायें।
जिन विद्यार्थियों को कोविड ड्यूटी में लगाया जायेगा उन्हें प्रतिमाह 15000 रूपये मानदेय दिया जायेगा। आदेश देखिए –