काशीपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कोरोना मरीजों के लिए सरकारी चिकित्सालय में अनुपलब्ध सुविधाओं के लिए बीते रोज अपनी ओर से पहल की है। दीपक बाली ने राजकीय चिकित्सालय में कोविड वार्ड के लिये आक्सीजन डाक्टर व वेंटिलेंटर के लिए टैक्नीशियन की व्यवस्था अपनी ओर से करने का प्रस्ताव सरकार को दिया था ।
दीपक बाली की अपील का आडियो सुनें
दीपक बाली के इस प्रस्ताव की जनता के साथ साथ समाजसेवी संगठनों ने भी सराहना की है। लेकिन दीपक बाली को कोरोना मरीजों के उपचार को किये जा सकने वाले प्रबंध के लिए सरकार की अनुमति की प्रतीक्षा है । दीपक बाली का कहना है कि जब तक सरकार उन्हें इसकी अनुमति नहीं देती तब तक वह यह व्यवस्था नहीं कर सकते। दीपक बाली ने अब जनता के नाम संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने शहर की जनता से अपील की है कि सरकार से अनुमति दिलवाने के लिए जनता भी उनके साथ मिलकर सरकार पर दबाव बनवाये। ताकि आम आदमी को कोविड के इस दौर में इलाज की सुविधायें मिल सकें।