@शब्द दूत ब्यूरो
काशीपुर । भाजपा नेता व पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल ने कोविड सेंटर के नाम पर गोलमाल का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि आज भाजपा सांसद अजय भट्ट ने निरीक्षण के दौरान कोविड सेंटर पर व्यवस्था को बेहतर बताते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों की पीठ ठोकी है।
पूर्व विधायक व भाजपा नेता राजीव अग्रवाल अपनी साफगोई के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि कोविड सेंटर के नाम पर अधिकारियों की चांदी हो रही है। श्री अग्रवाल ने नोडल अधिकारी, सीएमएस और सीएमओ तीनों अधिकारियों पर निशाना साधा है।
पूर्व विधायक ने कहा कि यह चर्चा आम है कि इन कोविड सेंटर पर सारा खर्च मरीज का हो रहा है जबकि सरकार से बिल बनाकर लिया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले जो कोविड सेंटर बनाये गये थे उनमें भी खूब गोलमाल किया गया।
पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल ने कोविड सेंटर की जांच की मांग भी की है ताकि गोलमाल का पर्दाफाश हो सके। प्रत्येक मरीज का प्रतिदिन का खर्च केन्द्र सरकार से आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र से मिल रहे पैसे की बंदरबांट हो रही है।
कोविड सेंटर पर मरीजों की देखभाल की कोई व्यवस्था नहीं है वायरल और न वहाँ कोई सरकारी कर्मी तैनात है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आक्सीजन का प्लांट तक नहीं लग पाया है। अस्पताल की व्यवस्था पर पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल ने सवालिया निशान लगाये हैं।