@शशांक राणा
जोशीमठ । शुक्रवार रात भारत-चीन सीमा पर नीती घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की घटना में अब तक 384 लोगों को निकाला गया है हुई है। वहीं अब तक 8 शव बरामद किए जा चुके हैं। 6 लोगों की हालत गंभीर हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है। भारतीय सेना ने इसकी जानकारी दी।
उधर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सुमना का हवाई सर्वे किया। सीएम ने बीआरओ कैंप के पास ग्लेशियर टूटने के चलते शुक्रवार रात को ही अलर्ट जारी कर दिया था। रेस्क्यू के लिए भारतीय सेना के चीता हेलीकाप्टर सेना हेलीपैड जोशीमठ पहुंचे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हवाई सर्वेक्षण के बाद बताया कि सीमा सड़क संगठन अभी काम पर लगी हुई है लेकिन उनकी कनेक्टिविटी टूटी हुई है। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि बर्फ बहुत ज़्यादा गिरने से कई जगह सड़कें ब्लॉक हैं। आसपास के गांवों और मवेशियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, केवल सड़क मार्ग पर नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने बताया कि सेना, आईटीबीपी , एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और जिला प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से जुटे हैं। राहत और बचाव कार्य अभी भी तेजी से जारी है।