Breaking News

काशीपुर :स्व सत्येंद्र चंद्र गुड़िया की पुण्य तिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

काशीपुर । पूरे देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण लॉकडाउन के चलते बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एन्ड लॉ कॉलेज संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया  की पुण्यतिथि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पूर्ण सादगी के साथ मनाई गई।

स्व गुुड़िया के निवास पर उनकी पुण्य तिथि हवन-पूजन के साथ मनायी गयी। जहाँ उनकी पत्नी श्रीमती विमला गुड़िया एवं परिजनों द्वारा गायत्री मंत्र के साथ आहुतियां दी गई। इस अवसर पर नरेंद्र गुड़िया सुशील गुड़िया राजरानी गुड़िया विमल गुड़िया कल्पना गुड़िया डॉ नीरज आत्रेय डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय निशीथ गुड़िया मंजू गुड़िया अजय शर्मा विकल्प गुड़िया शुभम गुड़िया अपर्वा गुगुड़िया यथार्थ आत्रेय सत्यार्थ आत्रेय एवं सर्वज्ञ गुड़िया उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर संस्थान के एकेडमिक कॉउंसिल सदस्य डॉ नीरज आत्रेय, पवन कुमार बक्शी, डॉ निमिषा अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सुधीर दुबे एवं माधव सिंह ने स्वर्गीय गुड़िया जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी। सभी ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उधर चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ कीर्ति पंत एवं उप प्राचार्या डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने महाविद्यालय की पत्रिका शब्द गंंगा का द्वितीय  अंक संंस्थापक स्व गुड़िया जी को समर्पित किया। इस अवसर पर सामाजिक दूरी के साथ प्रवक्ताओं एवं स्टाफ ने स्व गुड़िया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी ।इस अवसर पर डॉ रमा अरोरा डॉ अंजलि गोस्वामी डॉ रंजना पुष्पा धामा डॉ मंगला दीक्षा मेहरा डॉ ज्योति रावत एवं डा शोभित त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। 


Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :”जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे “के गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में होंगे शामिल, कहा भाजपा ने मेरे गाने का गलत इस्तेमाल किया, कांग्रेस राम विरोधी नहीं है

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) “जो राम को लाए हैं …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-