काशीपुर । आम आदमी पार्टी काशीपुर में एक बार फिर भाजपा को झटका देने जा रही है। भाजपा के महानगर स्तर के एक वरिष्ठ पदाधिकारी अगले एक दो दिन में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस मौके पर उनके साथ कई अन्य भाजपाई भी आप में शामिल होंगे।
इस पदाधिकारी के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि भाजपा में अपनी उपेक्षा से ज्यादा आम जनता की उपेक्षा को लेकर वह त्रस्त हैं। ऐसे में पार्टी के भीतर उनका दम घुट रहा है। सूत्रों ने बताया कि आम आदमी पार्टी और काशीपुर में आप नेता दीपक बाली से प्रभावित होकर वह आप में शामिल हो रहे हैं।