@शशांक राणा
जोशीमठ । यहाँ सुमना इलाके में स्थित सीमा सड़क संगठन के कैंप में रह रहे 291 लोगों को सेंट्रल कमांड आर्मी ने बचा लिया है।
बीती सायं चार बजे भारत-चीन सीमा के पास स्थित नीती घाटी के सुमना क्षेत्र में आईटीबीपी की बटालियन की पोस्ट के पास ही एक ग्लेशियर टूटा है। ग्लेशियर टूटने से वहाँ लोग जोशीमठ के सुमना इलाके में बने सीमा सड़क संगठन कैंप में थे और बर्फबारी के दौरान हुए भूस्खलन की चपेट में आ गए थे। सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन वहां जारी है।
सेना और उत्तराखंड डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम में आपस में कोआर्डिनेशन किया जा रहा है। इस घटना के बाद से ही ऋषिकेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।