काशीपुर । कोरोना के कहर के बीच आज काशीपुर में देश विदेश में विख्यात मां बाल सुंदरी देवी चैती मेले का विधिवत मंत्रोच्चार के बीच शहरी विकास एवं खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। खास बात यह रही कि शुभारंभ के दौरान पूरा चैती प्रांगण खाली नजर आया। पहले दिन मेले में कोई दुकान नजर नहीं आ रही थी। हालांकि छिटपुट स्थानों पर इक्का दुक्का दुकानदार दुकानें लगाने की तैयारी में दिखाई दिये। कुछ दुकानदार बता रहे हैं कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उन्हें मेला लगने की उम्मीद कम थी इसलिए दुकानदारों में फिलहाल मेले को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
चैत्र मास के प्रथम दिन आज यहाँ पहुंचे काबिना मंत्री बंशीधर भगत ने चैती मेला स्थित मां बाल सुंदरी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर प्रधान पंडा वंशगोपाल अग्निहोत्री,मुख्य पुजारी पंडा विकास अग्निहोत्री समेत पंडा परिवार के सदस्यों ने मंत्रोच्चार के बीच पूजन संपन्न कराया। पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण किया। शुभारंभ के मौके पर पूर्व सासंद के सी सिंह बाबा,विधायक हरभजन सिंह चीमा मेलाधिकारी गौरव सिंघल,अपर पुलिस अधीक्षकप्रमोद कुमार ब्लाक प्रमुख अर्जुन कशयप श्रीमती ऊषा चौधरी, भाजपा नेता राम मेहरोत्रा,कांग्रेस नेता विमल गुड़िया, भाजपा नेता आशीष गुप्ता,नगर भाजपा अध्यक्ष मोहन बिष्ट, गुरविंदर सिंह चंडोक, देवभूमि पर्वतीय महासभा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना, रजत सिद्धू पुष्कर बिष्ट,राजदीपिका मधुर सीमा चौहान, रीति नागर, मंजू यादव, अशोक कुमार सैनी, मिंटू भटनागर, आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी आदि मौजूद थे।