देहरादून । कुंभ,नवरात्र और रमजान को देखते हुए प्रदेश में संतो,स्थानीय जनता व अखाड़ों को छोड़ कुंभ क्षेत्र में प्रवेश वर्जित किया जाए क्यूंकि जान है तो जहान है , यह विचार मनीष वर्मा,पूर्व राज्य मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ने शब्द दूत से बातचीत में व्यक्त किए ।
शब्द दूत से बातचीत में मनीष वर्मा ने कहा कि वैसे ही कुंभ कि गलत मुहूर्त में तिथि निकालने की चर्चा अपने चरम पर रही और लोग इसके चलते ही जनता में आपदा,राजनीतिक अस्तिथरता ,महामारी की बात करते रहे है और अब यह उचित होगा कि सरकार कुंभ क्षेत्र में संतो,अखाड़ों व स्थानीय के सिवा अन्य व्यक्तियों के कुंभ में आने वालों पर तत्काल रोक लगा दे क्यूंकि कुंभ का महत्व संतो,अखाड़ों और स्थानीय व्यापारियों के लिए है तो वह चलता रहेगा क्यूंकि संत तो संत होते है उनका कोई व्यापार नहीं होता और स्थानीय व्यापारी भी 12 वर्ष में होने वाले व्यापार पर निर्भर नहीं है ऊपर से जब गंभीर महामारी की दूसरी वेव इतनी खतरनाक साबित हो रही हो तो, जन हित में सरकार को यह निर्णय ले लेना चाहिए जिससे इसके गंभीर परिणाम हुए तो सरकार व कुंभ प्रशाशन के सर कोई ठीकरा न फोड़ पाए ।
शब्द दूत से बातचीत में मनीष वर्मा ने कहा कि वैसे ही कुंभ की गलत मुहूर्त में तिथि निकालने की चर्चा अपने चरम पर रही। लोग इसके चलते ही जनता में आपदा,राजनीतिक अस्थिरता ,महामारी की बात करते रहे है। अब यह उचित होगा कि सरकार कुंभ क्षेत्र में संतो,अखाड़ों व स्थानीय के सिवा अन्य व्यक्तियों के कुंभ में आने वालों पर तत्काल रोक लगा दे क्योंकि कुंभ का महत्व संतो,अखाड़ों और स्थानीय व्यापारियों के लिए है तो वह चलता रहेगा। संत तो संत होते है उनका कोई व्यापार नहीं होता और स्थानीय व्यापारी भी 12 वर्ष में होने वाले व्यापार पर निर्भर नहीं है। ऊपर से जब गंभीर महामारी की दूसरी लहर इतनी खतरनाक साबित हो रही हो तो, जन हित में सरकार को यह निर्णय ले लेना चाहिए जिससे इसके गंभीर परिणाम हुए तो सरकार व कुंभ प्रशासन के सर पर कोई ठीकरा न फोड़ पाए ।
श्री वर्मा ने कहा कि सभी संत हमारे आदरणीय व ईश्वर तुल्य है पर निरंजनी बौर जूना अखाड़े के संतो सहित कुंभ नोडल अधिकारी भी कोराना की चपेट में आ गये हैं। यह अपने आप में गंभीर चिंता का विषय है और यदि यह फ़ैल गया तो क्या होगा यह बताने की आवश्यकता नहीं है ।
श्री वर्मा ने कहा कि देश में आज 1,92,898 सबसे बड़ा आंकड़ा आया है जो बहुत गंभीर है । हमे इस आंकड़े को कम करने के प्रयास होंगे न कि बढ़ाने के । श्री वर्मा ने कहा वर्तमान में देश के 24 शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू है। मुंबई में आज सम्पूर्ण लॉक डाउन हेतु बैठक चल रही है। हालात ऐसे ही बने रहे और सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाना पड़ा तब तो किसी को भी कुंभ में आने की इजाजत नहीं होगी चाहे संत हो या स्थानीय । इसलिए कुंभ के विज्ञापनों ” चलो कुंभ चले ” पर तत्काल रोक लगे और कोरोनावायरस से निबटने के विज्ञापन रिप्लेस किए जाए और सभी को जारी किए जाए।
राज्य में टीका कारण किया जा रहा है और सरकार अपने दायित्व और कर्तव्य का निर्वहन जी जान से कर रही है पर प्रदेश और देश की जनता को भी सरकार का साथ देना होगा और अपनी ओर से भी कोरोना के प्रति सर्तक व सुरक्षित होने हेतु पूर्ण प्रयास करने होंगे।
श्री वर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश की महंत योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में नवरात्रि व रमजान को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों पर 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है ।श्री वर्मा ने कल से शुरू होने वाले हिन्दू नव वर्ष की प्रदेश व देश की जनता को बधाई दी है।