लखनऊ । उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि यूपी के किस गांव या शहर का है ये तो साफ नहीं है। लेकिन इस आडियो को सुनकर लोग प्रधान का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का खूब मखौल उड़ा रहे हैं। आप भी सुनिये ये आडियो
आडियो में प्रधान का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी से एक व्यक्ति कहता है कि वोट चाहिए तो मेरे घर काम करने के लिए कुछ आदमी भिजवा दो वर्ना मैं दूसरे प्रत्याशी से बात कर रहा हूं पांच वोट है मेरे घर के। बहरहाल इस आडियो ने वोट के लिए प्रत्याशियों को मतदाताओं की किस तरह से खुशामद करनी पड़ती है। यह बता दिया है।