Breaking News

काशीपुर :चैती मेले की टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी, 13 अप्रैल से होगा शुरू

@शब्द दूत ब्यूरो

काशीपुर। आगामी 13 अप्रैल से शुरू होने वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां बाल सुंदरी देवी चैती मेले हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में आज निविदाएं खोली गई।

संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में बिजली व साउंड व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, दुकानों की स्थापना व तहबाजारी की निविदाएं खोली गई।इससे पूर्व हुई निविदा प्रक्रिया कम निविदाये मिलने से निरस्त होने के उपरांत आज नए सिरे से प्रक्रिया हुई। इन निविदाओं में तहबाजारी का ठेका सर्वाधिक बोली लगाने पर पीकेवी के नाम 12 लाख 60 हजार रुपये में छुटा। इसके उपरांत दुकानों की स्थापना की निविदाएं खोली गई जो सर्वाधिक बोली 73 लाख में यूपी के संजीव ट्रेडिंग के नाम छूटी। पार्किंग हेतु आई निविदाओं में पीवीके के द्वारा सर्वाधिक बोली ग्यारह लाख ग्यारह हजार की लगाई जाने पर उनके नाम ठेका छूटा।

बिजली एवं साउंड व्यवस्था हेतु आई निविदाओं में सर्वाधिक आबिद इलेक्ट्रिकल के द्वारा 4 लाख 25 हजार बोली लगाए जाने पर उनके नाम ठेका स्वीकृत किया गया। निविदाओं में अंतिम निविदाएं झूले तमाशे तथा सर्कस की खोली गई इसमें निविदादाताओं द्वारा कम बोली अंकित किये जाने के बाद कमेटी द्वारा बोली बढ़ाये जाने के लिये निविदादाताओं को आमंत्रित किया गया।

इस दौरान अग्निहोत्री ड्रीमलैंड द्वारा बोली बढ़ाये जाने की सहमति लिखित देने के उपरांत कमेटी ने अंतिम निर्णय अपने पक्ष में रखा। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट /मेलाधिकारी गौरव सिंघल के अतिरिक्त तहसीलदार विपिन कुमार पंत, सहायक कोषाधिकारी विनोद कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण श्याम सिंह मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :एक क्रांतिकारी और सामाजिक बदलाव की सोच रखने वाली ये युवा कर रही मेयर पद की दावेदारी, देखिए उनसे हुई बेबाक बातचीत का पूरा वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) काशीपुर । महिला शक्ति का …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-