@शब्द दूत ब्यूरो
काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के जन के मन की बात क्या है? ये सवाल यहाँ राजनीति के गलियारों में हर किसी के मन में तैर रहा है। काशीपुर की राजनीति क्या बदलाव की ओर जा रही है या जैसे पहले चलता आया है सब कुछ वैसा ही चलता रहेगा। शब्द दूत ने इस विधानसभा के मतदाताओं का मन टटोलने की कोशिश शुरू की है।
शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के साथ हुई बातचीत में यही नतीजा निकला कि जनता मौजूदा सरकार से खुश नहीं, जनता बदलाव भी चाहती है, लेकिन पार्टियों की भूल-भुलैया में उलझकर ही रह गई है। हालांकि कुछ मतदाताओं ने खुल कर अपनी राय देने में हिचकिचाहट जताई तो कुछ ने कांग्रेस और कुछ ने आम आदमी पार्टी की ओर इशारा किया। लेकिन मौजूदा सत्तासीन भाजपा से खुलकर नाराजगी जताई। तो कुछ ने भाजपा कांग्रेस के स्थान पर आम आदमी पार्टी को भी विकल्प के रूप में चुनने की बात कही।