Breaking News

काशीपुर : प्रदेश प्रभारी के स्वागत की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता हुये निराश,

काशीपुर । कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के स्वागत में आज यहाँ कार्यकर्ताओं की तैयारियां धरी की धरी रह गई। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव आज सल्ट जा रहे थे। बीच में यहाँ काशीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की एक होटल में तैयारियां की थी। लेकिन प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव स्वागत स्थल के भीतर न जाकर बाहर से बाहर ही कार्यकर्ताओं से मिलकर जाने लगे। इस बीच कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई। पार्टी के स्थानीय नेताओं ने प्रभारी से कार्यक्रम स्थल होटल के भीतर जाने का अनुरोध किया लेकिन वह जल्दी में होने की बात कहकर कार में बैठ गये। प्रदेश प्रभारी के न रुकने से पार्टी के कुछ कार्यकर्ता यह कहते सुने गये कि यह कार्यकर्ताओं के लिए निराशाजनक है।

हालांकि वहाँ पहुंच मीडिया कर्मियों के सवालों के जबाव सड़क पर ही देते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस पूरी तरह से तैयार होकर मैदान में है । हमारा एक एक कार्यकर्ता ओर एक एक साथी वहां पर मजबूती के साथ लगा है । उन्होंने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के लिए सेमी फाइनल के रूप में है ।

उन्होंने कहा कि उन्होंने सीएम को चुनौती दी थी कि वह सल्ट से चुनाव लड़ें, और यहां से चुनाव लड़ कर अपना भाग्य आजमा लें, क्योंकि जिस तरीके का माहौल भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 4 साल में यहां पर बना कर रखा है उसका कहीं ना कहीं नतीजा चुनाव में सामने आने वाला है । उन्होंने कहा कि सल्ट के उपचुनाव को कांग्रेस 2022 के सेमीफाइनल के रूप में विधानसभा चुनाव को देख रहे हैं । उन्होंने कहा कि शर्ट चुनाव में पूरी मजबूती के साथ एक-एक कार्यकर्ता वहां पर अपना अपना सहयोग देगा और इस चुनाव को मजबूती के साथ लड़ेगें ।

कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को जीत के रुप में बदलने को एक एक कार्यकर्ता पदाधिकारी सभी जी जान से लगे हैं । आम आदमी पार्टी के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी कहीं दिखाई नहीं देती है इसका जीता जागता उदाहरण सल्ट चुनाव में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार ना होना है उन्होंने कहा कि वह तो पहले ही मैदान छोड़ भाग खड़ी है ।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 3
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बिग ब्रेकिंग : भाजपा के ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस में हुये शामिल, भाजपा को तगड़ा झटका

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर 2024) भारतीय जनता पार्टी को तगड़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-