काशीपुर । नगर के नन्हे गायक देव बाली एक बार फिर अपनी गायकी को लेकर चर्चाओं में हैं। आज देव बाली का बेखयाली नाम से यू ट्यूब पर लांच हुये गीत को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया है।
मुरादाबाद रोड स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में 13 वर्षीय देव बाली का यह गाना लांच किया गया। बेखयाली नाम से लांच इस गीत में देव बाली की आवाज की कशिश बरबस ही लोगों को इस गीत को पूरा सुनने के लिए रोके रहती है। आवाज में मासूमियत का पुट देव बाली की गायकी के स्तर को एक आयाम दे रही है।
गाने की लांचिंग के दौरान एक्टर यश गुंबर और शिवानी डायरेक्टर सोनू सागर संगीतकार, कमल सैनी इस मौके पर मुकेश चावला मनीष चावला अमन वाली राज गुंबर जी डॉक्टर जतिन गर्ग रुचि शर्मा डॉ सौरव शर्मा डॉ माधुरी गहलोत डॉ अमृत राजे डॉ मुजफर इकबाल किशन आदि मौजूद थे।
हालांकि किशोर वय के देव बाली की आवाज अभी आगे और बेहतर होगी ऐसा इस गाने में उनका सुर और लय के साथ चलने का प्रयास साफ दिखाई देता है। देव बाली संगीत के क्षेत्र में और भी उपलब्धियां हासिल करेंगे। उनकी आवाज बता रही है।
इस दौरान देव बाली ने बताया कि परिवार और अपने संगीत शिक्षकों ने उन्हें लगातार मार्गदर्शन दिया है।