Breaking News

बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही नेता मर्यादित आचरण की सीमाएं लांघने लगे हैं। ऐसा ही कुछ बयान बीजेपी की बंगाल शाखा के अध्यक्ष दिलीप घोष की ओर से आया है। दिलीप घोष ने बंगाल के पुरुलिया जिले में एक रैली के दौरान ममता बनर्जी के प्रचार की शैली पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी हर किसी को अपने पैर का प्लास्टर दिखाना चाहती हैं, अगर ऐसी ही बात है तो वो बरमूडा क्यों नहीं पहन लेतीं?

हालांकि दिलीप घोष का ममता की चोट पर यह बयान उन्हें बैकफुट पर ले गया। घोष ने कहा था, मैंने कभी किसी को साड़ी को इस तरह पहने नहीं देखा। अगर आप अपने पैरों का प्रदर्शन करना चाहती हैं तो साड़ी क्यों, एक जोड़ी बरमूडा क्यों नहीं पहन लेतीं, ताकि सभी को अच्छे से दिख सके। तृणमूल कांग्रेस की महिला नेताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

खासकर तेजतर्रार बयानों के लिए मशहूर पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा ने। मोइत्रा ने कहा, “बीजेपी के पश्चिम बंगाल शाखा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आम सभा में कहा है कि ममता साड़ी क्यों पहनती हैं. लेकिन ऐसी ओछी और भ्रष्ट मानसिकता वाले बंदर ये सोचते हैं कि वे बंगाल जीतने वाले हैं?” 

टीएमसी नेता काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी बंगाल अध्यक्ष की भूमिका सिर्फ जहर उगलने तक सीमित रह गई है। गौरतलब है कि ममता बनर्जी पिछले माह नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गई थीं। तृणमूल ने इसे सुनियोजित हमला करार दिया था, जबकि चुनाव आयोग का कहना है कि यह दुर्घटना थी।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भगवान शिव को कृष्ण का साला बता दिया, संतों के विरोध पर कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी, बोले बच्चे गलती कर देते हैं, देखिए माफी का वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) मथुरा। वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-