Breaking News

पढ़े लिखे लोग भाजपा को वोट नहीं देते :भाजपा के वरिष्ठ नेता बोले

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

पढ़े लिखे साक्षर लोग भाजपा को वोट  नहीं देते । यह बात किसी विपक्षी दल के नेेता ने नहीं वरन भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ही कही है।

केरल बीजेपी के बड़े नेता ओ राजगोपाल ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार से हुये साक्षात्कार में कहा जो कहा उससे पार्टी के नेता हतप्रभ है लेकिन विपक्ष ने इसे हाथोंहाथ लिया है।

साक्षात्कार में ओ राजागोपाल ने कहा है कि केरल दूसरे प्रदेशों से अलग है, यहां ज्यादा शिक्षा होने की वजह से लोग बीजेपी को वोट नहीं देते। 

इंडियन एक्सप्रेस में साक्षात्कार में राजागोपाल से पूछा गया कि बीजेपी केरल में अपना राजनीतिक स्थान बनाने में सक्षम क्यों नहीं है?  जबकि इसके विपरीत हरियाणा और त्रिपुरा में पार्टी की कोई जमीन नहीं थी लेकिन सरकार बना ली। बंगाल में भी बेहद कम समय में मुख्य दल बन गयी है। 

राजगोपाल ने जबाब में कहा केरल अलग तरह का प्रदेश है। और इसके दो-तीन प्रमुख कारण हैं। यहाँ साक्षरता दर 90 फीसदी है। यहां के लोग सोचते हैं, और तर्क के साथ सोचते हैं। ये शिक्षित लोगों की आदतें हैं। दूसरी बात यह कि केरल में 55 फीसद हिंदू हैं और 45 फीसद अल्पसंख्यक हैं। हर कैलकुलेशन में ये चीज़ आती है। ऐसे में केरल की तुलना किसी और राज्य से नहीं की जा सकती है। यहां की स्थिति अलग है। लेकिन हम लगातार बेहतर करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। ”

भाजपा नेता के इस बयान पर तिरुवनंतपुरम से काांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लिखा, ”यह अद्भुत है कि मेरे अच्छे दोस्त और पूर्व प्रतिद्वंद्वी ओ राजगोपाल ने इंडियन एक्सप्रेस में मनोज के साथ इंटरव्यू में इस बात को खुलकर कहा। बीजेपी ने  माना कि केरल के लोग बीजेपी को इसलिए वोट नहीं देते क्योंकि वे शिक्षित हैं और सोच सकते हैं। ”

विज्ञापन 1
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :एक क्रांतिकारी और सामाजिक बदलाव की सोच रखने वाली ये युवा कर रही मेयर पद की दावेदारी, देखिए उनसे हुई बेबाक बातचीत का पूरा वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) काशीपुर । महिला शक्ति का …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-