पाकिस्तान के नेशनल डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी शुभकामनाएं दीं हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लिखी चिट्ठी में पीएम मोदी ने कहा कि इस कठिन समय में मानवता के लिए, मैं आपको और पाकिस्तान के लोगों को कोविड-19 महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं।”
दरअसल भारतीय प्रधानमंत्री की ओर से प्रत्येक वर्ष ऐसा पत्र पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के नाम लिखा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने भी इसी परंपरा को जारी रखा है।
चिट्ठी में भारतीय प्रधानमंत्री की ओर से कहा गया है कि ”एक पड़ोसी देश के रूप में, भारत पाकिस्तान के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों की इच्छा रखता है। इसके लिए, भरोसे का वातावरण, आतंक और शत्रुता से रहित माहौल जरूर है।
बता दें कि पाकिस्तान में 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है।