रुद्रपुर । पत्रकारों के साथ मारपीट व झूठे मुकदमे दर्ज किये जाने पर मीडिया के साथ आम आदमी पार्टी भी आक्रोशित है।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने रुद्रपुर में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट एवं वरिष्ठ पत्रकार भरत शाह के विरुद्ध पुलिस द्वारा दर्ज किए गए झूठे मुकदमे की घोर निंदा की है। आज यहाँ धरना स्थल पर पहुंचप्र दीपक बाली ने प्रदेश सरकार से पत्रकारों का दमन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आम आदमी पार्टी पत्रकारों के साथ है। यदि पत्रकारों की समस्या का जल्द समाधान न किया गया तो पार्टी प्रदेश भर में आंदोलन छेड़ेगी।
आप नेता दीपक बाली दर्जनों पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एस एस पी कैंप कार्यालय के सामने पत्रकारों द्वारा दिए जा रहे धरना स्थल पर पहुंचकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को आप पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन की घोषणा की । इस अवसर पर श्री बाली ने कहा कि अपने 4 वर्षों के नाकामी भरे कार्यकाल के समाचारों से प्रदेश की सत्ता में बैठी भाजपा की प्रदेश सरकार खिसिया गई है और चिढ़ कर पुलिस के द्वारा पत्रकारों का शोषण करने जैसी घृणित मानसिकता पर उतर आई है ।पूर्व मुख्यमंत्री बुजुर्गों महिलाओं और आम जनता को पुलिस से पिटवाते थे तो मौजूदा मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पुलिस ने पत्रकारों पर ही हल्ला बोल दिया है और मीडिया की आवाज दबाने के लिए भरत शाह जैसे वरिष्ठ पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसा दिया है ।
उन्होंने कहा कि पत्रकार भरत शाह और उनके साथ समाचार संकलन करने गए पत्रकार भाइयों का क्या कसूर था कि पुलिस के सामने ही सिडकुल पुलिस चौकी में कुछ लोगों द्वारा पत्रकारों के साथ जमकर मारपीट की गई और पुलिस पत्रकारों की सुरक्षा के बजाय पत्रकार भरत शाह को झूठे मुकदमे में फंसा दिया । आप नेता दीपक बाली ने मांग की कि यह सब पुलिस ने किन असरदार लोगों के इशारे पर किया उन लोगों को जगजाहिर किया जाए। पत्रकारों के साथ जिन लोगों ने मारपीट की उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने के दोषी अफसर भी दंडित हो । उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित पत्रकारों को सम्मानजनक न्याय नहीं मिलता तब तक आम आदमी पार्टी पत्रकारों के हर संघर्ष में सबसे आगे खड़ी नजर आएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की मांगों को समय रहते पूरा नही किया गया तो जरूरत पड़ने पर आम आदमी पार्टी धरना स्थल पर ही होली पर्व मनाएगी।
पत्रकारों के धरने पर आप के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला काशीपुर के संगठन मंत्री मयंक शर्मा मनोज कौशिक अर्शदीप सिंह मलकीत सिंह जसपुर के संगठन मंत्री अमिताभ सक्सेना अमित सक्सेना जसपुर से सुबा सिंह आमिर हुसैन अजयवीर अमरदीप बाजपुर रवि कुमार रुद्रपुर सहित जिलेभर से आए सैकड़ों आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।