Breaking News

राहत: अप्रैल से ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी ज्‍यादातर ट्रेनें

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। करीब एक साल के इंतजार के बाद अब जल्‍द ही ज्‍यादातर ट्रेनें, रेलवे ट्रैक पर दौड़ती हुई नजर आएंगी। कोरोना महामारी के चलते ज्‍यादातर ट्रेनों के पहिए रुके हुए थे और रेलवे की ओर से चुनिंदा स्‍पेशल ट्रेनों का ही जरूरत के अनुसार, संचालन किया जा रहा था।

बहरहाल, भारतीय रेलवे ने अपनी 90-95% मेल एक्सप्रेस ट्रेन 10 अप्रैल से शुरू करने का फैसला किया है। इन ट्रेनों में मेल, एक्सप्रेस के अलावा पैसेंजर्स ट्रेन भी शामिल होंगी, जिसकी मांग ज़ोन अपने हिसाब से करेगा। कोविड काल से पहले जो ट्रेन चलती थी, वे लंबे अरसे से बंद हैं लेकिन इस फैसले के बाद उन ट्रेनों का करीब 95% हिस्सा ट्रैक पर होगा। इन ट्रेनों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

गौरतलब है कि उत्तर-प्रदेश और बिहार के लोगों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने हमेशा की तरह इस बार भी होली स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। ये ट्रेनें नई दिल्ली और आनंदविहार टर्मिनल से पटना, गया, बरौनी और जोगबनी के बीच चलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए होली के अवसर पर नई दिल्ली-बरौनी, आनंदविहार टर्मिनल-गया, आनंद विहार टर्मिनल-पटना एवं आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी के बीच चार जोड़ी सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना:बुजुर्ग बोले पहले हमें फांसी दे सरकार, आंदोलन का तीसरा दिन, बारिश के चलते धरना स्थल का टैंट उखड़ा देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर 2024) हल्द्वानी। पुरखों की अर्जित की …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-