काशीपुर । गत 64 सालों से मां भगवती का गुणगान घर घर जाकर करने वाली श्री दुर्गा जागरण मंडली धार्मिक कार्यों के साथ साथ समाज सेवा में अपनी अलग पहचान बनाए हुये है।
इसी क्रम को जारी रखते हुए मंडली ने एक गरीब कन्या के विवाह पर स्टील की अलमारी उसके परिजनों को दान स्वरूप प्रदान की। इस अवसर पर मंडली के महंत अनिल कपूर अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा उपाध्यक्ष सोनू अदलक्खा मैनेजर मनीश खरबंदा सचिव पुरूषोत्तम वर्मा तथा कोषाध्यक्ष ठुकराल आदि मौजूद थे। मंडली के महंत अनिल कपूर ने कहा कि भविष्य में भी श्री दुर्गा जागरण मंडली समाज सेवा में तत्पर रहेगी।