@शब्द दूत ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने पर्वतीय क्षेत्रों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त किए जाने की बात कही थी। तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि जिला विकास प्राधिकरण से पहाड़ की जनता का कोई फायदा नहीं है।
पर्वतीय क्षेत्रों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण समाप्त किए जाने के लिए शहरी विकास मंत्री वंशीधर भगत ने आदेश जारी कर दिया है। शब्द दूत से हुई बातचीत में शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि लंबे समय से विकास प्राधिकरण की वजह से पर्वतीय क्षेत्रों की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2016 से पहले वाली स्थिति रहेगी।