बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के घर के पास कार में मिले विस्फोटक मामले की जांच लगातार उलझती जा रही है। मामले में जो बड़ा नाम फंसा है, वो पुलिस अधिकारी सचिन वाजे हैं। मामले की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने एक मर्सिडीज़ कार जब्त की थी, जिसमें केस से जुड़े अहम सुराग मिले हैं। अब एजेंसी ने इस कार से सचिन वाजे का संबंध भी साफ कर दिया है।
एनआईए ने बताया है कि यह मर्सिडीज कार सचिन वाजे ही चलाते थे। काली मर्सिडीज कार मुम्बई पुलिस मुख्यालय में भी आती थी। पता चला है कि कार धुले के भावसार नामक शख्स की है जिसने फरवरी महीने में ही एक पोर्टल को कार बेच दिया था। अब सवाल ये है कि फिर वो कार वाजे तक कैसे पहुंची?
बता दें कि एनआईए ने एक मर्सिडीज कार जब्त की थी, जिसमें से केस से जुड़े बहुत कुछ सामान मिले हैं। एनआईए को कार में से एक चेक शर्ट मिला है। खास बात है कि पीपीई किट में भी जो शख्स दिख रहा है उसने भी चेक शर्ट पहना था। इसके अलावा 5 लाख से ज्यादा कैश और स्कोर्पियो कार का नम्बर प्लेट भी मिला है। एक नोट काउंटिंग मशीन भी मिली है। इसके अलावा कार से प्लास्टिक की एक बोतल में मिट्टी का तेल भी मिला है। शक है कि उसका इस्तेमाल पीपीई किट जलाने के लिए किया गया होगा।
एनआईए सूत्रों के मुताबिक, घटना वाले दिन जो इनोवा कार दिखाई दी थी, वो खुद वाजे ही चला रहे थे जबकि स्कोर्पियो कार दूसरा एक पुलिस वाला। उसकी पहचान होने के बाद भी अभी उसे गिरफ्तार नही किया गया है। एनआईए का कहना है जो जब जरूरी होगा वो किया जाएगा।