किच्छा । सुबह हुई एक दर्दनाक दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। बेटी की शादी कर किच्छा निवासी जगदीश अग्रवाल अपने परिवार के साथ गदरपुर से लौट रहे थे। सोमवार रात को शादी की रस्मों के बाद आज सुबह लड़की की विदाई करने के बाद उसका भाई, मां, ताई, परनानी और पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला कार से वापस किच्छा लौट रहे थे।
लेकिन परिवार की खुशियां पल भर में ही मातम में बदल गईं। हादसे में दुल्हन की मां समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच आदित्य चौक के पास चरन सिंह नामक व्यक्ति कार के सामने आ गया जिसे बचान की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में चरन सिंह के साथ ही कार सवार कुसुमलता ( 55) पत्नी ज्योति प्रकाश शर्मा निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा व मंजू (62) पत्नी जगदीश निवासी बसंत गार्डन किच्छा की मौत हो गयी।