@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
बैंकों की हड़ताल को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला किया है। ट्विटर के माध्यम से राहुल गांधी ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर निशाना निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार मुनाफे का निजीकरण और घाटे का राष्ट्रीयकरण कर रही है। सार्वजनिक बैंकों को मोदी मित्रों को बेचकर भारत की आर्थिक सुरक्षा के साथ समझौता किया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि बैंककर्मियों की हड़ताल में मैं उनके साथ खड़ा हूं।
इससे पहले कांग्रेस ने सार्वजनिक क्षेत्र के दो और बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के प्रस्ताव के विरोध में सरकारी बैंकों की हड़ताल का समर्थन किया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार बैंकों को बेचकर डिसइंवेस्टमेंट से जुड़े टारगेट को हासिल करना चाहती है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि पब्लिक सेक्टर के बैंकों को बेचने की बजाय में उनमें अधिक जवाबदेही सुनिश्चित करने की जरूरत है।