Breaking News

काशीपुर :एटीएम में डाले गए 16 लाख हड़पने के मामले में पुलिस को मिली सफलता, पांच गिरफ्तार, 10 लाख की नकदी बरामद

काशीपुर।   एटीएम में डालने के लिए दी गई 16 लाख की नकदी हड़पने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के पास से  से 10 लाख रुपये की नकदी तथा  एक स्विफ्ट डिजायर कार को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।

बता दें कि 22 फरवरी को सीएमएस कंपनी हल्द्वानी के शाखा प्रबंधक विजय सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा था कि 29 जनवरी को उनकी कंपनी में कार्य करने वाले दो कस्टोडियन द्वारा मुरादाबाद रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे डालने के बाद 16 लाख रुपए का गबन किया गया है । तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। उसके बाद कोतवाल संजय पाठक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।

आज यहाँ अपने कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि  बीती शाम पुलिस टीम ने मुरादाबाद रोड पर एक कार से मोहल्ला थाना साबिक निवासी देवेश यादव, हजीरा ग्वालियर निवासी अभिमन्यु, पश्चिमी दिल्ली निवासी ओमपाल, खरखोदा, मेरठ निवासी रवि कुमार तथा हजीरा ग्वालियर निवासी उमेश उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया ।  इनके कब्जे से 10 लाख की नकदी बरामद हुई।

अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कस्टोडियन मोहल्ला थाना साबिक निवासी देवेश यादव एटीएम में रुपए जमा करने जाता था। जो अपने दूसरे साथी को किसी अन्य कार्य में व्यस्त रखकर एटीएम को हाफ लॉक करके छोड़ देता था। जैसे ही कस्टोडियन टीम एटीएम से वापस चली जाती थी। तो देवेश अपने साथियों को एटीएम में बुलाता था। जबकि दो लोग एटीएम के बाहर निगरानी करते थे और 3 लोग एटीएम के अंदर जाकर लॉक खोल कर नकदी निकाल लेते थे। पकड़े गए आरोपी पश्चिमी दिल्ली निवासी ओमपाल का काम एटीएम को हैक कर निकाली गई धनराशि को कार्ड से घटाकर घटाई राशि को तुरंत ही करंट बैलेंस कर हार्ड डिस्क खराब कर देता था। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी   ने ढाई हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भगवान शिव को कृष्ण का साला बता दिया, संतों के विरोध पर कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी, बोले बच्चे गलती कर देते हैं, देखिए माफी का वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) मथुरा। वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-