काशीपुर । आप के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने कहा कि गैरसैंण को कमिश्नरी बनाये जाने के उत्तराखंड सरकार के फैसले की प्रदेश भर में आलोचना हो रही है। गैरसैंण मंडल बनाने से कुमांऊ की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की पहचान समाप्त हो गई है।
आप प्रवक्ता मयंक शर्मा ने कहा कि सरकार गैरसैंण स्थाई राजधानी के मुद्दे को भटका कर कमिश्नरी घोषित कर जनता के साथ छलावा कर रही है। अगर सरकार वाकई में गैरसैंण और वहाँ की जनता का भला चाहती है तो सबसे पहले इसको जिला घोषित करना चाहिए था जिसकी माँग आम आदमी पार्टी भी करती है।
अल्मोड़ा और बागेश्वर के बगैर कुमाऊँ मंडल की कल्पना भी नहीं की जा सकती। यह हमेशा से कुमाऊँ की संस्कृति का गढ़ रहा है ओर सरकार ने कुमाऊँ के लोगों के साथ साथ यहाँ की संस्कृति पर भी कुठाराघात किया है। सरकार का गैरसैंण को कमिशनरी घोषित करने का फैसला समझ से परे है। आज तक सरकार पौड़ी में स्थाई कमिश्नर नहीं बैठा पाई तो गैरसैंण कमिश्नरी का फैसला महज छलावे से ज्यादा कुछ साबित नहीं होने वाला है।