काशीपुर ।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने कल गैरसैंण में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के द्वारा 2021-22 का बजट पेश करने पर सवाल खड़ा करते हुए इस बजट को महज चुनावी बजट बताया। आप प्रदेश प्रवक्ता ने कहा , इस बजट से उतराखंड के लोगों को हर बार की तरह इस बार भी नाउम्मीदी ही हाथ लगी। उन्होंने मुख्यमंत्री का बजट, भाषण और सिर्फ अपनी पीठ ठोकने तक ही सीमित बताया । इसके अलावा उन्होंने जोशीमठ आपदा में प्रशासनिक निकम्मेपन को भी आत्म प्रशंशा से ढकने की कोशिश की ।
आप प्रवक्ता मयंक शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा के लिए बजट कुल बजट का 16 प्रतिशत रखा जबकि दिल्ली सरकार में शिक्षा के बढावे के लिए 24 प्रतिशत का प्रावधान है । स्वास्थ के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा कुल बजट का 5 प्रतिशत बजट रखा गया जबकि दिल्ली सरकार स्वास्थ्य पर कुल बजट का 13 प्रतिशत खर्च करती । वहीं पिछले साल के बजट पर भी सवाल उठाते हुए मयंक शर्मा ने कहा,अभी तक पिछले साल के बजट का उत्तराखंड सरकार महज 54 प्रतिशत ही खर्च कर पाई ऐसे में ये 2021-22 का बजट सिर्फ भाषण तक ही सीमित दिखाई देता है ।
इसके अलावा आप नेता ने कहा, इन चार सालों में ऐसी को भी योजना सरकार ने नहीं बनाई जो जनसामान्य के हित की हो बजट में भी सरकार का जनविरोधी रवैया सामने आया है।