@शब्द दूत ब्यूरो
सल्ट । सल्ट उपचुनाव की तिथि की घोषणा भले ही अब तक नहीं हुई हो। लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा के संभावित प्रत्याशी अपनी अपनी दावेदारी जता रहे हैं। दिवंगत विधायक स्व सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना भाजपा की ओर से अपनी सशक्त दावेदारी जता रहे हैं। महेश जीना यहा पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं।
महेश जीना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक सरकारी स्वास्थ्य शिविर में मौजूद चिकित्सक को शिविर के बहाने काशीपुर के एक नर्सिंग होम को फायदा पहुंचाने की बात कहते नजर आ रहे हैं। फेसबुक पर पोस्ट इस वीडियो से जाहिर है कि महेश जीना और डॉ रावत के बीच टिकट की लड़ाई जारी है।
बता दें कि काशीपुर निवासी डॉ यशपाल रावत अभी कुछ माह पहले भाजपा में शामिल हुये हैं। डॉ रावत के सल्ट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने तैयारी बताई जा रही है। उधर महेश जीना भी भाजपा से दावेदार हैं।
वहां उपचुनाव को लेकर भाजपा में आपस में ही दावेदारी को लेकर गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है।