Breaking News

ब्रेकिंग :नेपाल पुलिस की फायरिंग में भारतीय युवक की मौत,एक लापता

@शब्द दूत ब्यूरो

पीलीभीत। नेपाल घूमने गये तीन युवकों की वहाँ पुलिस से बहस इतनी बढ़ गई कि नेपाल पुलिस ने फायरिंग ग्रामीणों कर दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद वहाँ ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है। इधर भारतीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी वहां पहुंच गए हैं। 

पीलीभीत जनपद के थाना क्षेत्र हजारा के अंतर्गत गांव राघवपुरी टिल्ला नंबर चार के गोविंदा सिंह, गुरमीत सिंह, पप्पू सिंह नेपाल के बेलौरी बाजार में किसी काम से गए थे। बताया जाता है कि देर शाम जब वह वापस लौट रहे थे कि नेपाली पुलिस से किसी बात को लेकर उनकी झड़प हो गई। झड़प के दौरान नेपाल पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में 26 वर्षीय गोविंदा सिंह बुरी तरह घायल हो गया उसे उपचार के लिए बेलौरी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पीलीभीत के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये है।

एसपी पीलीभीत जयप्रकाश ने बताया कि  नेपाल सीमा पर वहां की पुलिस के साथ किसी बात को लेकर तीन लोगों की झड़प हुई है। इस दौरान नेपाल पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उसकी लाश नेपाल के अस्पताल में ही है। एक व्यक्ति भारत की तरफ आ गया है जबकि तीसरा अभी लापता बताया जा रहा है। 

भारतीय सीमा में भाग आये व्यक्ति को भी तलाशा जा रहा है ताकि उससे पूछताछ कर घटना की जानकारी जुटाई जा सके। सीमा पर फोर्स पूरी तरह अलर्ट है। मौके पर एसडीएम, सीओ और अन्य पुलिस बल मौजूद है। फिलहाल सीमा पर शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। नेपाल पुलिस से भारतीय पुलिस और एसएसबी के जरिये संपर्क बना हुआ है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :एक क्रांतिकारी और सामाजिक बदलाव की सोच रखने वाली ये युवा कर रही मेयर पद की दावेदारी, देखिए उनसे हुई बेबाक बातचीत का पूरा वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) काशीपुर । महिला शक्ति का …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-