काशीपुर । बीते 3 दिन पूर्व अचानक लापता हुई नाबालिग एक घर से परिजनों के द्वारा बरामद की गई। अभी पीड़िता के परिजनों के देर रात तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि उनके द्वारा गैंगरेप की आशंका जताई गई है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए देर रात भेज दिया।
नगर से एक 16 वर्षीय नाबालिग सोमवार को घर से लापता हो गई थी। परिजन उसे 3 दिनो तक तलाश करते रहे। बीती शाम को किशोरी के ममेरे भाई के एक दोस्त ने उसे जानकारी दी कि उसकी फुफेरी बहन कोतवाली क्षेत्र के ही एक मोहल्ले में एक युवक के साथ देखी गई है। उसने आशंका जताई कि उसके साथ कुछ अनहोनी हो सकती है। इसके बाद नाबालिग के परिजन युवक के घर पहुंचे तो किशोरी वहां मिल गई। किशोरी नशे की हालत में थी और दर्द से कराह रही थी। परिजन पहले उसे लेकर कटोराताल पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस ने यहां से कार्रवाई के लिए मामला कोतवाली रेफर कर दिया। रात्रि लगभग 11 बजे परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई। पीड़िता के परिजनों ने उसके साथ गैंगरेप की आशंका जताई है क्योंकि जब वह उसे लेने गए थे तो मुख्य आरोपी के साथ-साथ कुछ युवक भी उसके घर पर मौजूद थे। आशंका है कि सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया हो।