रूद्रपुर । यहाँ मोदी मैदान में आहूत किसान महापंचायत में भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। हजारों की संख्या में आयी किसानों की भीड़ को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है और जब तक कृषि कानून वापस नहीं होगा तब तक किसान आंदोलन यथावत जारी रहेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को संयुक्त मोर्चे से बात करनी ही पड़ेगी।
महापंचायत में प्रतिभाग करने जिले के आस-पास और दूरदराज के क्षेत्रों से आए किसानों के खाने-पीने और लंगर की भी मौके पर पूरी व्यवस्था की गई थी। साथ ही मंच के आसपास चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ सफाई व्यवस्था भी चाक चौबंद रखी गई थी।
किसान महापंचायत में हजारों की संख्या में अपने वाहनों के साथ आए किसानों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए यातायात व्यवस्था में सहयोग देने के लिए लगभग ढाई सौ किसान वालंटियर पुलिस कर्मियों के साथ कदम से कदम मिलाकर शाम तक शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर तैनात रहे।
उधर किसान महापंचायत में आज रुद्रपुर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत का किसानों ने एक हीरो की तरह शानदार और जोरदार स्वागत किया।