काशीपुर । महाराणा प्रताप चौक पर बन रहे नाले का आज मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी और मुख्य नगर आयुक्त गौरव सिंघल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले की चौड़ाई कम रखे जाने पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए फिलहाल निर्माण रुकवा दिया।
मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी व मुख्य नगर आयुक्त गौरव सिंघल का कहना है कि नाले की चौड़ाई कम होने से बाद में निगम को ही सफाई व्यवस्था में दिक्कतें आयेगी। क्योंकि सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निगम की है। नाले की चौड़ाई और गहराई इतनी कम रखी गई है कि सफाई करवाने के दौरान जेसीबी से यहाँ काम नहीं हो पायेगा।
मेयर ने एन एच अधिकारियों से इस बारे में वार्ता की। एन एच के अधिकारी कल मौके पर आकर निरीक्षण करेंगे। फिलहाल नाले का निर्माण कार्य रोक दिया गया है।
बता दें कि आप नेता दीपक बाली ने भी नाले की चौड़ाई कम रखे जाने को लेकर सवाल उठाए थे।