बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित
भारत के चार धामों में से सर्वश्रेष्ठ धाम श्री बदरीनाथ के कपाट खोलने की तिथि निश्चित कर दी गई है।
18मई को ब्रह्म बेला में प्रातः 4:15 श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। आज बसंत पंचमी के धार्मिक महोत्सव पर नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राज दरबार में टेहरी नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह ने पारंपरिक तौर पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की विधिवत घोषणा की।
इससे पूर्व राज दरबार में गणेश व पंचांग पूजा के साथ भगवान श्री बदरी विशाल का आवाहन किया गया। जबकि श्री बदरीनाथ धाम का तेल कलश डिमरी पुजारियों द्वारा नरेंद्र नगर राजदरबार पहुंचा दिया गया है। कपाट खुलने की तिथि निश्चित करने के साथ ही भगवान श्री बदरी विशाल के नित्य प्रति अभिषेक में प्रयुक्त होने वाले तिलों के तेल को पिरोने की तिथि भी निश्चित कर दी गई है। राज दरबार में ही महारानी व अन्य सुहागिन महिलाओं के द्वारा भगवान बदरी विशाल के अभिषेक के लिए तिलों का तेल पिरोकर तेल कलश में भरा जाएगा यही तेल कलश नरेंद्र नगर से बद्रीनाथ पहुंचेगा और यात्रा काल में इस तेल कलश में भरे हुए तिलों के तेल से भगवान का अभिषेक होगा।
इस अवसर पर राज दरबार नरेंद्र नगर में बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरीपाद,डिमरी पंचायत के पदाधिकारी,सांसद तीरथ रावत, धर्माधिकारी भुवन उनियाल,देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यधिकारी बीड़ी सिंह,चारधाम के उपाध्यक्ष जे पी ममगाई, पूर्व मंत्री मोहन सिंह गांववासी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।