देहरादून । काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा को अकाली दल छोड़ने की सलाह दे डाली भाजपा नेता ने।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यमंत्री मनीष वर्मा ने एक बयान में कहा है कि विधायक चीमा अकाली दल से इस्तीफा देकर पूरी तरह भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लें। उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई निजी बैर नहीं होता सिर्फ पार्टी की विचारधारा और नीतियों को प्राथमिकता दी जाती है। भाजपा नेता बोले कि यदि हरभजन सिंह चीमा अकाली दल से इस्तीफा दे देते हैं तो पार्टी से उनकी टिकट की दावेदारी पर विचार हो सकता है।