Breaking News

काशीपुर :पुलवामा शहीदों की स्मृति में काव्यांजलि का आयोजन

काशीपुर । पुलवामा हमले के शहीदों की स्मृति में काव्यांजलि का आयोजन किया गया। यहाँ महिला एवं बाल सहायता समिति,खड़कपुर देवीपुरा रोड विंध्यवासिनी कॉलोनी में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्शन  कमेटी के चेयरमैन  विजेंद्र चौधरी,अमर शहीद मुकेश प्रजापति  की वीरांगना श्रीमती ज्योत्सना सिंह ,भतीजे  विक्रांत कुमार प्रजापति , समिति की संरक्षक श्रीमती सरोज ठाकुर ,अनिल सारस्वत के द्वारा मां सरस्वती जी एवं अमर शहीदों के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चक्र अर्पित कर भव्य काव्यांजलि का शुभारंभ किया गया ।

काव्यांजलि का शुभारंभ अर्चना खन्ना एवं कल्पना खन्ना  के द्वारा मां सरस्वती जी की मधुर कंठ से वंदना के साथ किया गया। काव्यांजलि में शामिल कवियों में शेष कुमार सितारा व  विवेक प्रजापति के द्वारा ओजपूर्ण काव्य पाठ , राम प्रसाद अनुरागी  व सोमपाल प्रजापति के द्वारा मधुर कंठ से शानदार गीत , कुमारी अंशिका जैन एवं कुमारी अनुश्री भारद्वाज के द्वारा शहीदों एवं बेटियों पर गौरवशाली काव्यपाठ, अनिल सारस्वत के द्वारा शहीदों को ओजपूर्ण काव्यपाठ से नमन किया गया।

आयोजक श्रीमती सरोज ठाकुर  के द्वारा के द्वारा सभी  आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर शहीद मुकेश कुमार प्रजापति की  पत्नी श्रीमती ज्योत्सना सिंह का सम्मान एवं  विक्रांत कुमार प्रजापति  के शहीदों को समर्पित संबोधन से काव्यांजलि का समापन हुआ।

काव्यांजलि की अध्यक्षता समिति के संरक्षक मुकेश ठाकुर व संचालन अनिल सारस्वत ने किया। समिति की संरक्षक श्रीमती सरोज ठाकुर एवं अतिथियों के द्वारा सभी काव्य मनीषियों को स्मृति चिन्ह के रूप में गौरवशाली तिरंगा लगाकर सम्मानित किया गया।

गणमान्य हस्तियों में  मुकेश ठाकुर , कल्पना खन्ना,अर्चना खन्ना,वेद प्रकाश शुक्ला, कमलेश, गीता शर्मा, संजीव आनंद, अमरजीत, कविता रावत, मन्नू, महक, निशा, पलक, मनीषा ,चहक, आँचल, प्रकाश, रवि , हीरा गुनगुन सीमा बोरा, चंद्रा बोरा, अंकिता बोरा,श्री मति रागिनी शर्माा आदि उपस्थित रहे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हर बरसात में डूबते शहर: जलभराव की समस्या पर एक व्यापक विश्लेषण, आकस्मिक आपदा नहीं है जलभराव

🔊 Listen to this @विनोद भगत भारत में हर वर्ष बरसात का मौसम केवल किसानों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-