काशीपुर । दो वर्ष पूर्व पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सी आर पी एफ के 40 जवानों को आज सैनिक कॉलोनी स्थित पंचायत घर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
एक शाम शहीदों के नाम से आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में पार्षद दीप चन्द्र जोशी सुरेश जोशी ,पंकज पंत, प्रकाश खनुलिया ,प्रदीप दनाई ,राज शर्मा ,शंभू लखेड़ा ,विजय बिष्ट, बिट्टू ,प्रेम काण्डपाल ,मनीष जोशी ,सूरज भारद्वाज ,संजय सिंह कर्मियाल एवं जितेन्द्र सिंह पांगती जीतू आदि ने शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।