वॉशिंग्टन। महाभियोग की लटकती तलवार से आखिरकार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्रस्ताव पर चर्चा के बाद ट्रंप को 6 जनवरी 2021 के दिन वॉशिंगटन के कैपिटल हिल में हुई हिंसा के मामले में बरी कर दिया गया है।
पांचवे रोज की सुनवाई के बाद वोटिंग हुई वोटिंग की प्रक्रिया के दौरान ट्रंप के पक्ष में 43 वोट पड़े, वहीं उनके खिलाफ 57 सीनेटर्स ने वोटिंग की। जबकि अमेरिका की सीनेट में महाभियोग का दोषी होने के लिए जरूरी दो तिहाई वोट नहीं मिल सके। इस तरह ट्रंप कैपिटल हिल्स में हुई हिंसा के मामेल में बरी हो गए।
बता दें कि ट्रंप दूसरी बार महाभियोग का सामना कर रहे थे। ट्रंप के वकीलों ने सीनेट में साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए कहा है कि उन पर हिंसा भड़काने का जो आरोप लगाया गया है, वह एक ‘बहुत बड़ा झूठ’ है। एक विदेशी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वकील माइकल वैन डेर वीन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेट सांसदों की ओर से शुरू की गई महाभियोग की कार्यवाही राजनीति से प्रेरित है।
मिथ्या है।