@शशांक राणा
जोशीमठ । ऋषि गंगा ग्लेशियर टूटने के बाद 7 फरवरी को एक सैलाब सैकड़ों जिंदगियों को अपने साथ बहा ले गया। नीति घाटी के कई गांवों का संपर्क भी टूट गया।
टनल में सर्चिंग के दौरान बरामद किये गए 02 शव। pic.twitter.com/jvxOYmRAbI
— SDRF UTTARAKHAND POLICE (@uksdrf) February 14, 2021
टनल के अंदर काम कर रही 35 जिंदगियों को लेकर राज्य से लेकर देश की सभी एजेंसियां पूरी ताकत से काम कर रही हैं। लेकिन पिछले 6 दिनों से लगातार चल रहे इस मशक्कत का परिणाम शुन्य साबित हुआ। बीती रात से टनल में शव मिलने शुरू हो गए हैं। जानकारी के अनुसार अब तक 2शव टनल के अंदर से निकाले जा चुके हैं।
लोगों को बचाने के हर संभव प्रयास कर रहे।