काशीपुर । उत्तराखंड सरकार से भाजपा विधायकों की नाराजगी समय-समय पर चर्चा में रही है। इसी क्रम में आज काशीपुर के चर्चित भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा का भी नाम जुड़ गया है। आज विधायक चीमा ने किसानों के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ बाकायदा मोर्चा खोल दिया। किसानों के धान मूल्य का भुगतान न होने पर अपनी नाराजगी जताई। विधायक ने पत्रकारों से साफ कहा कि आज मैं सरकार के खिलाफ गुस्से में हूँ।
वहीं विधायक चीमा ने काशीपुर पुलिस पर अतिक्रमण न हटाने को लेकर डीजीपी अशोक कुमार के छह फरवरी को काशीपुर में आयोजित जनसंवाद में दिये गये निर्देश के बावजूद कोई कार्रवाई न किये जाने का आरोप लगाया। विधायक चीमा ने काशीपुर पुलिस व नगर निगम द्वारा कोई भी एक्शन अतिक्रमण हटाने पर न लिया जाना खेद का विषय बताया। चीमा ने कहा कि आरओबी निर्माण के कारण पूरे नगर का यातायात बाधित है।
जाए।
।