देहरादून । पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत ने आज यहाँ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर आपदा प्रबंधन व हिमालयी क्षेत्रों में बदल रहे मौसम को लेकर वार्ता की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, गणेश गोदियाल किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुुशील राठी समेत अन्य नेता भी शामिल थे।
हिमालयी क्षेत्र में बदल रहे मौसम की वजह से पर्यावरण असंतुलन को लेकर हरीश रावत ने अपनी चिंता से अवगत कराया। हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से कहा कि उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौसम के बदलावों को समझा जाना चाहिए। केंद्र और प्रदेश सरकार को चाहिए कि इसके लिए अध्ययन में तेजी लाए। विकास के लिए इसके हिसाब से रोड मैप बनना चाहिए।
बताते चलें कि हरीश रावत ने चमोली आपदा के बाद वहाँ जाकर रैंणी व अन्य प्रभावित ग्रामों के निवासियों से बातचीत की थी।