Breaking News

संसद में किसान आंदोलन पर बोले प्रधानमंत्री मोदी- ‘प्रदर्शन खत्म कीजिए, सब मिल-बैठकर बात करेंगे’

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में अपने भाषण में कहा कि कृषि कानून जरूरी कानून हैं और इन्हें लागू करने का यह सही समय है। उन्होंने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की और कहा कि ‘आंदोलनकारियों को समझाते हुए देश को आगे ले जाना होगा। आओ मिलकर चलें। अच्छा कदम है, किसी न किसी को करना था। मैंने किया है, गालियां मेरे हिस्से में जा रही हैं, जाने दो। कृषि मंत्री लगातार काम कर रहे हैं। एक-दूसरे को समझने-समझाने की जरूरत है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘किसान आंदोलन कर रहे हैं और यह उनका हक है लेकिन वहां बुजुर्ग बैठे हुए हैं, अच्छी बात नहीं है। उन्हें वापस ले जाइए। हम मिलकर बैठकर बात करेंगे। मैं बार-बार कह रहा हूं कि हम सब मिल-बैठकर बात करने को तैयार हैं। मैं आज सदन से भी निमंत्रण देता हूं। पीएम ने किसानों को आश्वासन भी दिया कि ‘एमएसपी था, एमएसपी है और एमएसपी रहेगा। हमें भ्रम नहीं फैलाना चाहिए।’

पीएम ने किसानों को संबोधित कर कहा कि ‘हमें समझना होगा कि हमारी खेती को खुशहाल बनाने के लिए फैसले लेने का समय है। यही समय है। इस सुधार को आगे ले जाना चाहिए। हमें एक बार देखना चाहिए कि कृषि परिवर्तन से बदलाव होता है कि नहीं। कोई कमी हो तो उसे ठीक करेंगे, कोई ढिलाई हो तो उसे कसेंगे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मंडियां और अधिक आधुनिक बनेंगी।’ सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए पीएम ने कहा कि ‘हर कानून में अच्छे सुझावों के बाद कुछ समय के बाद बदलाव होते हैं, इसलिए अच्छा करने के लिए अच्छे सुझावों के साथ, अच्छे सुधारों की तैयारी के साथ हमें आगे बढ़ना होगा।’

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :प्रभारी प्रधानाचार्य ने दिया शाप “झूठ बोलोगे तो तुम्हारे शरीर में कीड़े पड़ेंगे” अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज का मामला, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 अक्टूबर 2024) पौड़ी। यहां अटल उत्कृष्ट विद्यालय …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-