काशीपुर । श्री नागनाथ मंदिर के शनिधाम का वार्षिकोत्सव 16 फरवरी बसंत पंचमी से आरंभ होगा। 11 दिवसीय इस आयोजन का शुभारंभ मां गायत्री देवी के महायज्ञ के साथ किया जायेगा।
शनिधाम के प्रबंधक व पुजारी अमरनाथ प्रशांत शास्त्री ने बताया कि यह आयोजन 26 फरवरी माघ चौदस (व्रत की पूर्णमासी) तक संपन्न होगा। इस दौरान विभिन्न दिवसों पर रूद्राभिषेक, महामृत्युंजय जप, चंडी पाठ, नवग्रह जप, काल भैरव, बगुलामुखी, हनुमान आदि देवी देवताओं का पूजन पाठ जप तथा हवन-पूजन किया जायेगा।
बताते चलें कि पौराणिक महत्व के श्री नागनाथ मंदिर की महिमा धर्म ग्रंथों में भी वर्णित की गई है। शनिधाम मंदिर के परिसर में सैकड़ों वर्ष पुराने वट वृक्षों का श्रद्धालु पूजन करते हैं। यहाँ श्रद्धालु काफी दूर से आते हैं।