काशीपुर । राज्य में पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालते ही अपनी अच्छी कार्यशैली के चर्चित अशोक कुमार आज काशीपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं। जनसंवाद कार्यक्रम तो बारह बजे से होना है। लेकिन कुंडेश्वरी पुलिस चौकी का एक मामला डीजीपी अशोक कुमार के संज्ञान में लाया गया है।
दरअसल एक मामले में कुंडेश्वरी पुलिस की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है। दो दिन पूर्व एक आरोपी को किसी शिकायत पर गिरफ्तार कर पुलिस चौकी लाया गया। शिकायतकर्ता इससे संतुष्ट भी दिखाई दिये। लेकिन बताते हैं कि अगले दिन आरोपी को छोड़ दिया गया।
शिकायतकर्ता कोआरोपी की वजह से काफी परेशानी थी उसने आरोपी को छोड़ने के बारे में पूछा तो शिकायतकर्ता के मुताबिक उसे बताया गया कि कोर्ट में पेश करने के बाद उसे छोड़ दिया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश ही नहीं किया गया।
तब कुंडेश्वरी पुलिस से निराश शिकायतकर्ता ने पुलिस महानिदेशक को मामले से अवगत कराया। डीजीपी अशोक कुमार ने मामले का संज्ञान लिया है और शिकायतकर्ता को आज जनसंवाद कार्यक्रम में आने को कहा है।