@शशांक राणा
देवप्रयाग । एन एच 58 ऋषिकेश श्रीनगर मोटर मार्ग साकणिधार के समीप एक स्विफ्ट कार संख्या HR 26CF 0719 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 200 मी0 खाई में गिर गई। इस से दुर्घटना में कार सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। कार श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही थी । दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस व आपदा राहत टीम मौके पर पहुंच गई।
इस दुर्घटना में धीरज सिंह रावत पुत्र रामदयाल रावत उम्र 46 पौड़ी गढ़वाल, संजीव भंडारी पुत्र बी एस भंडारी उम्र 42 बापुग्राम ऋषिकेष, अजीत पुत्र करतार सिंह निवासी तमस पुर झज्जर पवन सिंह भंडारी पुत्र जीत सिंह उम्र 62 निवासी गुड़गांव, जगेंद्र सिंह भंडारी पुत्र गोविंद सिंह भंडारी निवासी इंद्रा पुरम गाजियाबाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।