काशीपुर पेपर मिल हादसा अपडेट :टैंक में वेल्डिंग करने के दौरान हुआ हादसा, दो श्रमिकों की दर्दनाक मौत, देखिए वीडियो

काशीपुर । आज तड़के लगभग सवा तीन बजे मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल में एचसीएल का टैैंक फटने से दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत  हो गई। हादसे के समय दोनों श्रमिक वेल्डिंग कर  रहे थे। बताया जाता है कि टैंक  में पहले से लीकेज था जिसे ठीक करने फिटर और उसका हेल्पर  ठीक करने पहुंचे थे।

मृतक श्रमिक(फाइल फोटो)

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

इस हादसे में शिवरामपुरम रोटा रोड मेरठ निवासी 27 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र रिचपाल सिंह उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में अपने परिवार के साथ रहकर यहां मुरादाबाद रोड पर स्थित पेपर में फिटर के पद पर कार्यरत था। दूसरा मृतक फतनपुर जहांगीरपुर थाना डिलारी ज़िला मुरादाबाद निवासी राहुल पुत्र भोजराज सिंह  हेल्पर था। राहुल  पेपर मिल में 2 वर्ष पूर्व से कार्य कर रहा था। जबकि प्रताप सिंह 1 वर्ष पूर्व से कार्य करता था।

सूचना पर पहुंचे सूर्या चौकी प्रभारी विनय मित्तल ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आज का पंचांग एवं राशिफल:आचार्य धीरज द्विवेदी याज्ञिक से जानिये कब और कैसे करें कन्या पूजन?

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *११ अक्टूबर २०२४* सम्वत् -२०८१ सम्वत्सर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-